कोरोना वायरस का कहर : खुले में मीट व कटे फल की बिक्री प्रतिबंधित

कोरोना वायरस का कहर : खुले में मीट व कटे फल की बिक्री प्रतिबंधित











कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सड़क पर खुले में मीट, मछली व फलों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शुक्रवार को डीएम ने इस संबंध में एडीएम सिटी व नगरायुक्त को निर्देश दिए।


डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जनहित में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में खुले में मीट, मुर्गा, मछली, कटे फल आदि के विक्रय को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एफडीए के अधिकारियों की टीम बनाकर खुले में बेचे जा रहे कटे फल, मीट, मुर्गा, मछली आदि को तत्काल प्रतिबंधित करने को कहा। यदि मीट का विक्रय किया जाना आवश्यक है तो सुरक्षा के उपायों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


कोरोना के पांच और संदिग्ध मरीज अस्पताल में हुए भर्ती
कोरोना वायरस के मरीज प्रदेश में लगातार पाए जाने का सिलसिला जारी है। विदेश से लौटे गाजियाबाद के निवासी में कोरोना वायरस की पुष्टि एनसीडीसी से होने के बाद उसकी जांच का नमूना अब एनआईवी, पुणे भेजा गया है। प्रदेश में विदेश से लौटे 5 और कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें तीन अलीगढ़, एक सफदरगंज दिल्ली और एक लखीमपुर खीरी का है।


कोरोना से बचाव के लिए सचिवालय में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक की मांग
होली बाद सचिवालय मे बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगाने पर विचार किया जा रहा है। कर्मचारी संघों ने कोरोना को देखते हुए सचिवालय प्रशासन विभाग से बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगाने की मांग की है। उ.प्र. सचिवालय कंप्यूटर सहायक एवं सहायक समीक्षा अधिकारी संघ ने कोरोना वायरस को देखते हुए सचिवालय प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता को पत्रक देकर बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगाने की मांग की है। अपर मुख्य सचिव का कहना है कि अभी चार दिनों तक सचिवालय बंद है। होली के बाद जब सचिवालय खुलेगा तब इस पर विचार किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष संजय यादव और महामंत्री संजेश कुमार ने यह मांग की है। 














  •  

  •  

  •  

  •