UPSSSC : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव, ये झंझट भी हुआ खत्म

UPSSSC : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव, ये झंझट भी हुआ खत्म


UPSSSC New Exam Pattern 2020: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर दिये गये हैं। अब नई आवेदन प्रक्रिया से अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी अलग-अलग विज्ञापनों के सापेक्ष विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए बार-बार अपने विवरण व दस्तावेजों को आयोग के पोर्टल पर भरने या अपलोड करने की जरूरत नहीं रहेगी। यही नहीं आयोग में अब द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली लागू की जाएगी।  प्रारम्भिक अर्हकारी परीक्षा के अलावा मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा देनी होगी। 


यह निर्णय शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए। आयोग में नई आवेदन प्रक्रिया लागू होगी। अभी तक आयोग द्वारा जब कोई विज्ञापन जारी किया जाता है तो उसी समय उस विज्ञापन के सापेक्ष मात्र निर्धारित समयावधि के लिए आयोग की वेबसाइट पर आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवायी जाती है।  अगर अभ्यर्थी उस परीक्षा में असफल रहता है और फिर किसी अन्य परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे नये सिरे से अपने पूरे ब्यौरे के साथ नए विज्ञापन के पद के लिए आवेदन करना पड़ता है। इस प्रक्रिया में आवेदन को अनावश्यक धन, श्रम और समय का व्यय करना पड़ता है।


UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती : 18 मार्च से 26 मार्च तक होगी टाइपिंग परीक्षा


इन कठिनाइयों को दूर करते हुए आयोग ने अब नई आवेदन प्रक्रिया अपनाने का फैसला किया है। इसके तहत एक बारगी पंजीकरण के लिए आवेदक को अपने आधार कार्ड की संख्या के अंतिम 8 अंकों को भरते हुए व्यक्तिगत विवरण आयोग की वेबसाइट पर भरना होगा। साथ ही अपनी शैक्षिक योग्यता, श्रेणी व अर्हता आदि से संबंधित प्रमाण-पत्रों को अपलोड करना होगा। आवेदक समय-समय पर अपनी यूजर प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकेगा।


UPSSSC जल्द निकालेगा ग्रुप सी पदों पर बंपर भर्ती, यूपी सरकार ने विभागों को दिए ये निर्देश



एक बारगी पंजीकरण होने व आधार कार्ड संख्या के साथ लिंक होने के बाद आवेदक द्वारा मूलभूत विवरण जैसे-नाम, पिता का नाम, जाति व जन्मतिथि, श्रेणी आदि को संशोधित नहीं किया जा सकेगा। अगर आवेदक कोई अन्य उच्चतर शैक्षिक योग्यता या अर्हता प्राप्त करता है तो उसे अपडेट किया जा सकेगा।


आयोग द्वारा लिए गए एक अन्य निर्णय के अनुसार अब आयोग द्वारा भविष्य में किये जाने वाले चयनों के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली अपनाई जाएगी। इसके तहत आयोग द्वारा प्रथम स्तर पर विभिन्न विभागों के अधीनस्थ सेवाओं (ग्रुप-सी तृतीय श्रेणी) के सभी तरह के पदों के लिए प्रारम्भिक अर्हकारी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद द्वितीय स्तर पर केवल प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर चयनित हुए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा, शारीरिक परीक्षा होगी।